ताखा: ताखा क्षेत्र के नगला जामुन में बारिश से कच्चा मकान गिरा, परिवार बाल-बाल बचा
Takha, Etawah | Oct 2, 2025 आपको बताते चले तहसील क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने एक गरीब परिवार की जिंदगी पर कहर बरपा दिया। नंगला जामुन गांव के निवासी अशोक कुमार कमल पुत्र गोरेलाल का कच्चा मकान शाम करीब 7बजे अचानक गिर पड़ा, जिससे भारी तबाही मच गई। मकान का सारा सामान मलबे में दब गया, ग़लीमत यह रही कि परिवार बाल ,बाल बच गया