बानो: बानो जलडेगा के श्री दुर्गा मंदिर में मां कूष्माण्डा की पूजा, सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण
Bano, Simdega | Sep 25, 2025 बानो के पहाड़ी एवं समडेगा श्री दुर्गा मंदिर तथा जलडेगा के श्री दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पुजा अर्चना श्रद्धा भक्तिभाव एवं पवित्रता के साथ बृहस्पतिवार को किया गया।