बैरिया: बघम्बरपुर में पोखरे में डूबने से किशोर की मौत, नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से हुई घटना
श्रीनगर थाना क्षेत्र के बगही बघम्बरपुर पंचायत के बगही गांव में बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे नहाने के दौरान पोखरा में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बगही निवासी चंद्रकिशोर साह के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दिलखुश अपने चार–पांच साथियों के साथ गांव के बाहर स्थित पोखरा में नहाने गया था।