गारू: बारेसार बाजार निवासी चंचल प्रसाद का ट्रैक्टर मंगलवार रात 9:30 बजे जलकर हुआ बर्बाद
Garu, Latehar | Nov 5, 2025 बारेसार थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित बारेसार बाजार निवासी चंचल प्रसाद का ट्रैक्टर बीते मंगलवार की देर रात 9:30 बजे जलकर बर्बाद हो गया। मामले पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास ने बुधवार को बताया कि यह कोई नक्सली या उग्रवादी घटना नहीं है। या तो ट्रैक्टर में किसी ने आपसी रंजिस से आग लगाया होगा या शार्ट सर्किट लगने की वजह से ट्रैक्टर में आग लगी होंगी।