चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत असना गांव के समीप बीते बुधवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। रैथा गांव निवासी मुख्तार 48 वर्ष बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक असना गांव के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।