निवाड़ी: जिरावनी भिटारा की महिला ने गांव के युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया
Niwari, Niwari | Nov 30, 2025 जिरावनी भिटारा निवासी महिला ने गांव के ही युवक पर लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पृथ्वीपुर पुलिस थाने में पहुंचकर की है।महिला ने आज दिन रविवार को बताया है कि उसकी लड़की खेत पर गई थी इसके बाद वह घर नहीं मिली और जानकारी मिली कि गांव की ही युवक के द्वारा उसको भगा कर ले गया जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की है।