तिंवरी: नव भारत साक्षरता, तिंवरी में 43 केंद्रों पर 2717 लोगों ने परीक्षा दी, 5868 व्यक्तियों ने पंजीकरण करवाया
तिंवरी ब्लॉक में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में कुल 2717लोगों ने हिस्सा लिया।इनमें 1016 महिलाएं और 1701पुरुष शामिल थे।यह परीक्षा 15वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षर और स्कूल छोड़ चुके व्यक्तियों के लिए आयोजित की गई। साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग ने इसका संचालन किया।रविवार शाम 5 बजे मिली