हनुमानगढ़: दीपावली के त्योहार पर टाउन व जंक्शन के मुख्य बाजार रंग-बिरंगी लाइटों से हुए रोशन, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
दीपावली के त्योहार पर जिला प्रशासन द्वारा पहली बार प्रशासनिक कर्मचारियों को टास्क दिया गया था कि हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन के मुख्य बाजारों के अंदर शहर का वातावरण रंग-बिरंगे लाइटों फूलों और डेकोरेशन से सजावट करें ताकि पूरे प्रदेश में हनुमानगढ़ जिले का भी नाम इस बार दीपावली पर सबसे आगे आए। वही जंक्शन व टाउन के बाजार में रात्रि 8 बजे ज़िला कलेक्टर निरीक्षण किया।