मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत शीतलहर कोहरा देखा जरा रहा है नागरिक सतर्क रहें कोई भी देर रात्रि में सफल न करें बड़े वाहन छोटे वाहन न चलाएं कोहरे का असर उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत देखा जा रहा है हमने जानकारी ली है शिक्षा अधिकारियों द्वारा निर्देश कर 5 जनवरी से 7 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से 5 मिनट की छुट्टी भी की गई अभी भी कोहरा का असर ।