नदबई: नदबई में वेयर हाउस रोड के पास खुले नाले में एक युवक और दो बच्चे गिरे, हुए घायल
नदबई में नगर पालिका की अनदेखी और लापरवाही के कारण एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया।वेयरहाउस रोड से जय गुरुदेव मैरिज होम के बीच बने खुले नाले में बुधवार सुबह एक मामा अपनी स्कूटी सहित दो मासूम भांजा और भांजी के साथ गिर गया। हादसे में मामा विवेक और 4 वर्षीय भांजा यशु गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि भांजी को हल्की चोट आई है।