भिनाय: SDMC विधायक प्रतिनिधि ने राउमावि भिनाय का निरीक्षण किया, प्रधानाचार्य ने 14 क्षतिग्रस्त कमरों व समस्याओं की दी जानकारी
Bhinay, Ajmer | Sep 16, 2025 राउमावि भिनाय में SDMC विधायक प्रतिनिधि तुलसीराम ने मंगलवार दोपहर 2 बजे विद्यालय का सघन निरीक्षण किया।विद्यालय के समस्त कमरों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य ने क्षतिग्रस्त समस्त कमरों को खोलकर दिखाए,14 कमरे चिन्हित कर जमीदोंज करने की और उन कमरों में बच्चों को न बिठाने की जानकारी दी।आ रही समस्याओं से भी अवगत करवाया।