सिराथू: सकाढा के पास चित्रकूट से गिट्टी लादकर प्रतापगढ़ जा रहा ट्रेलर पलटा, चालक ने कूदकर बचाई जान
सिराथू इलाके के सकाढा के पास शनिवार शाम एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया।इसका चालक राजेंद्र शुक्ला ने कूदकर जान बचाई है।इस ट्रेलर में गिट्टियां लदी हुई थी जो चित्रकूट से प्रतापगढ़ ले जाई जा रही थी। ट्रेलर पलटने की जानकारी कोखराज थाना पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने सड़क पर पलते हुए ट्रेलर को हटवाया है।