रामगढ़: श्री आदर्श रामलीला कमेटी गरमपानी में बाजार किनारे के मैदान में 28 सितंबर से होगा रामलीला का मंचन शुरू
श्री आदर्श रामलीला कमेटी गरमपानी में बाजार किनारे के मैदान में रामलीला का मंचन 28 सितंबर से शुरू होगा। शुक्रवार पांच बजे गरमपानी निवासी त्रिभुवन पाठक ने बताया कि एक अक्तूबर को दिन में खैरना सोमवारी मंदिर से गरमपानी बाजार तक भव्य राम बारात निकाली जाएगी। राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी कलाकारों को रामलीला मंचन के गुर सिखा रहे हैं।