गोह: खैरा मोहन गांव में विद्युत की चपेट में आने से एक वृद्ध की हुई मौत, पसरा मातम
Goh, Aurangabad | Oct 19, 2025 गोह थाना क्षेत्र के खैरा मोहन में रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे विद्युत करंट की चपेट में आने से उक्त गांव निवासी 65 वर्षीय कुंजन रजक की मौत हो गई। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि कुंजन रजक अपने खेत में धान का पटवन करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बिछी हुई बिजली की नंगी तार के संपर्क में आने से मौत हो गई।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।