लाडपुरा: बूंदी सड़क हादसे में घायल एक और श्रद्धालु की मौत, इलाज के दौरान 17 साल की लड़की ने तोड़ा दम, पैदल यात्रियों पर पलटा था
बूंदी जिले के लबान इलाके में चौथ का बरवाड़ा जा रहे पैदल यात्रियों पर ट्रक पलटने से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 साल की लड़की की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा 4 जनवरी को हुआ था, जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 8 से 10 लोग घायल हो गए थे।