सेपउ: सड़क पर हजारों लीटर व्यर्थ बह गया पीने का पानी, जल जीवन मिशन योजना की लापरवाही से टूटी पाइपलाइन
Sepau, Dholpur | Sep 14, 2025 सैंपऊ में जल जीवन मिशन की पेयजल लाइन टूटने से सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह गया है। मुख्य तिराहे पर नाला निर्माण के दौरान की गई अनदेखी के चलते पेयजल लाइन टूटना बताया गया है। ऐसे में बाजार की सड़क पर तेज गति से पानी बहता रहा। साथ ही सड़क के अलावा दुकानों की ओर पानी घुसने से दुकानदारों को भी भारी परेशानी हुई है। इस दौरान पाइप लाइन से हाजीपुर सहित कई गांव में होन