बाह: राटौटी गांव में माता विसर्जन के दौरान युवक ने यमुना में लगाई छलांग, गोताखोरों की तलाश जारी
पिढ़ोरा क्षेत्र के गांव राटोटी से ग्रामीण माता विसर्जन के लिए ट्रैक्टर पर बैठकर बलाई घाट पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ गया 18 बर्षीय सुखवीर पुत्र जंडेल सिंह निवासी राटोटी अचानक दोपहर लगभग 2 बजे पुल की बैरिकेटिंग से नीचे यमुना नदी में कूद गया। युवक के छलांग लगाते ही वहां मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मचने लगी। विसर्जन कर रहे लोग तुरंत मौके पर