शाजापुर: मूली खेड़ा में तुलसी विवाह की शुरुआत, सगाई, खानागार और गणेश पूजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए
देवउठनी ग्यारस पर तुलसी और शालिग्राम भगवान का विवाह उत्सव सनातन धर्म में मनाया जाता है इसी को लेकर विवाह उत्सव की शुरुआत हो गई।मूली खेड़ा में तुलसी जी और भगवान शालिग्राम की सगाई खानागार और गणेश पूजन का आयोजन श्रद्धा और धूमधाम से किया गया किया किया गया जिसमें ग्राम मूली खेड़ा के सभी ग्रामवासी मिलकर निकली शोभा यात्रा में उत्साह के साथ नाचते गाते शामिल हुए।