मुरहू: मुरहू में स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल
Murhu, Khunti | Dec 1, 2025 मुरहू छठ घाट के समीप सोमवार की शाम एक स्कूटी सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक़्कर जड़ दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान इंदिपिड़ी गांव के रोयन बोदरा के रूप में की गई.