थानेसर: कुरुक्षेत्र निवासी से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
एसपी नीतीश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कम्बोडिया में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देहरादून में बैठकर ठगी करता था। आरोपी अनिकांत भट वासी दीपनगर देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 6 फ़ोन,1 लैपटॉप, 278 सिम कार्ड, 6 सिम बैंक सवेट सहित अन्य सामान बरामद किया है।