बुधवाडा में ₹5.77 करोड़ की लागत से सरकारी लॉ कॉलेज भवन बनकर तैयार, जल्द होगा लोकार्पण
बुधवाड़ा में रु5.77 करोड की लागत से सरकारी लॉ कॉलेज भवन बनकर तैयार हो गया है जल्द ही नए भवन का लोकार्पण होगा। रविवार को करीब 1बजे भवन के लोकार्पण और शिफ्टिंग को लेकर कॉलेज में बैठक हुई।इसमे होम साइंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन,लॉ कॉलेज प्राचार्य कल्पना चंसौरिया और पीआईयू के अधिकारी मौजूद रहे।कॉलेज प्रबंधन को अगले सप्ताह तक भवन हैंडओवर किया जा सकता है।