गभाना: गांवरी में किसान के घेर में बंधी भैंस को चोरों ने चोरी कर लिया, पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा
थाना गभाना क्षेत्र के गांव गांवरी निवासी किसान रामवीर सिंह पुत्र गिर्राज सिंह ने मंगलवार को थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि 23 नवंबर की रात्रि में घर के सामने बने घेर में उसकी दुधारू भैंस बंधी हुई थी। रात्रि में चोर घेर में बंधी भैंस को खोलकर ले गए। अगले दिन सुबह जब वह चारा डालने पहुंचे तो खूंटे पर भैंस गायब मिली। जिस पर उनके होश उड़ गए।