मोदनगंज: जीतूआ पर्व पर नहाने गई महिला के 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम
लखावर सूर्य मंदिर घाट पर डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक किशोर की मां जीतूआ पर्व पर स्नान करने लखवार सूरज मंदिर घाट गई थी इसी दौरान बच्चे का पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौके पर मौत हो गई।