संत असंग देव के प्रवचनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, शांति धाम केसली में दो दिवसीय कथा का हुआ समापन 151 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा, राम जानकी झांकी ने मोहा मन केसली,,, सागर जिले के केसली स्थित शांति धाम में आध्यात्मिक वातावरण के बीच संत असंग देव की दो दिवसीय कथा का समापन हुआ। इस धार्मिक आयोजन के पहले दिन श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विशाल कल