गाडरवारा: गाडरवारा नगर के प्रतिष्ठित महेश सिंधी नर्मदा परिक्रमा के लिए निकले
मां नर्मदा को मानने वाले सभी समाज के नागरिक देखे जा सकते हैं इसी क्रम में सिंधी परिवार की गाडरवारा नगर के प्रतिष्ठित महेश सिंधी अपने साथियों के साथ मां नर्मदा परिक्रमा को निकले हैं उनके द्वारा बताया है मां नर्मदा सब की मनोकामना पूर्ण करती मां ने मेरी भी मनोकामना की है मैं और साथी नर्मदा परिक्रमा को निकले , ओंकारेश्वर से परिक्रमा उठाई दी गई जानकारी सोमवारको।