कड़ाके की ठंड व शितलहरी को देखते हुए बगोदर प्रखंड के अटका बुढाचांच में आदिम जनजातीय बिरहोर परिवार के बीच कंबल का वितरण प्रमुख आशा राज,बीडीओ निशा कुमारी,सीओ प्रवीण कुमार ने किया।वही बगोदर प्रखंड के अलगडीहा पंचायत के बालक स्थित आदिम जनजातीय आवासीय विद्यालय में 58 बिरहोर छात्राओ के बीच कंबल वितरण किया गया।