लक्ष्मणटुंडा गांव निवासी मोहम्मद इमामन के साथ बड़ी साइबर ठगी हुई है। जानकारी गुरुवार को अपराह्न करीब 3 बजे दी। ईसरी बाजार जाते समय उनका पोको सी75 मोबाइल खो गया,जिसमें लगा सिम नंबर 7764085873 था। फोन मिलने वाले व्यक्ति ने फोनपे ऐप से उनके बैंक ऑफ इंडिया खाते से 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित को 7 जनवरी 2026 को बैंक से पता चला।