हिसुआ: मंझवे पहाड़ी पर उर्स मेला का आयोजन किया गया, हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया बड़ा पैगाम
Hisua, Nawada | Oct 20, 2025 हिसुआ प्रखंड के मंझवे पहाड़ी पर उर्स मेला का आयोजन किया गया है। हिंदू मुस्लिम एकता का बड़ा पैगाम दिया गया है बाबा के मजार पर लोगों ने चादर पोसी की है। या जानकारी लगभग 9:00 बजे सोमवार को दी गई है।