सतना: सोहावल में घर में घुसा जहरीला सांप, सांप विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू, घर वालों ने ली राहत की सांस
सतना सोहावल के एक घर में खतरनाक रसेल वाइपर सांप घुस गया । दहशत में आए घर वाले घर के बाहर आ गए । घर सिद्धार्थ सिंह का बताया जा रहा है । गांव में हड़कंप होने के बाद सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ को बुलाया गया । बुधवार की शाम 4 बजे सांप विशेषज्ञ वसीम खान मौके पर पहुंचे और बिना संस्टुमेंट केवल हाथ से सांप को खिलौने की तरह पकड़ लिया और अपने साथ ले गया ।