सिरसागंज: हाईवे पर कठफोरी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 2 लोग घायल, इलाज के लिए लाया गया अस्पताल
थाना सिरसागंज क्षेत्र में हाईवे पर कठफोरी के समीप रविवार को स्कूटी पर सवार होकर जा रहे दो लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हाईवे की एंबुलेंस घायलों को इलाज हेतु सिरसागंज सरकारी अस्पताल लेकर आई। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सैफई अस्पताल रेफर कर दिया गया।