मझगवां: बगदरा घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा बल्कर ट्रक, कोई जनहानि नहीं
सतना चित्रकूट हाइवे के बगदरा घाटी में आज दिनांक 1 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे के करीब मैहर सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोडकर कानपुर तरफ़ जा रहे बल्कर ट्रक चित्रकूट थाना क्षेत्र के बगदरा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया, घटना की सूचना मिलते ही चित्रकूट थाना पुलिस पहुंची थी मौके पर.. पंचनामा कार्यवाही करते हुए चालक को जानकी कुण्ड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया थ