अलीनगर: विशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा दो फरार अभियुक्तों के घरों की विधिवत कुर्की की गई
विशनपुर थाना कांड संख्या 149/24, दिनांक 12.12.24, के एक कांड में फरार अभियुक्त अर्जुन कुमार, पिता सुरेंद्र दास, गांव शिवदासपुर में कुर्की जब्ती किया गया वही उसी थाना क्षेत्र बिशनपुर गांव डिलाही एवं कांड संख्या 100/21, BPE Act के फरार अभियुक्त सबिता देवी, पति धन्ना महतो, दोनों थाना विशनपुर के विरुद्ध विधिवत कुर्की जब्ती की गई