मुलताई: झिरीखापा गांव में अज्ञात कारणों से 18 वर्षीय युवती ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
Multai, Betul | Sep 17, 2025 मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साइखेड़ा थाना क्षेत्र के झिरीखापा गांव में युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया सामुदायिक अस्पताल के बाद गंभीर अवस्था में शाम 4:00 बजे बुधवार जिला अस्पताल रेफर किया गया।