सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के खरोज गांव के खेत में गेहूं के पटवन कर रहे किसानो का दो मोटर चुरा ले भागे चोर। रविवार की सुबह 8:00 बजे पीड़ित किसान गणेश यादव एवं त्रियोगी पांडे ने बताया कि हम लोग शनिवार की रात्रि अपने गेहूं के खेतों का पटवन मोटर से कर रहे थे। मध्य रात्रि बाद हम लोग अपने अपने घर सोने चले गए थे। अहले सुबह जब हम दोनों किसान पटवन देखने खेत पर पहुंचे तो