जलेसर: गांव जरानी में इको कार और मैक्स पिकअप की भिड़ंत में 5 महिलाओं सहित 13 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
Jalesar, Etah | Sep 29, 2025 थाना सकरौली क्षेत्र के गांव जरानी के सामने रविवार रात इको कार एवं मैक्स की आमने-सामने भिड़ंत हो गई,इको कार सवार एटा की तरफ से रिश्ते के लिए लड़की को देखकर आगरा जा रहे थे जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए,मैक्स पिकअप में सवार चार महिलाओं सहित 10 लोग गांव गदेसरा निवासी जोकि शिकोहाबाद से माता मंदिर पर नेजा चढ़ा कर लौट रहे तीन युवकों की हालत नाजुक बनी है।