चुनार: देव दीपावली पर चुनार क्लब की ओर से साहित्य संत धाम घाट पर 51,000 दीप जलाए गए, दीपों की रोशनी से जगमगाया गंगा घाट
चुनार क्लब की ओर से साहित्य संत धाम घाट पर देव दीपावली के अवसर पर 51000 दीप जलाए गए। दीपोत्सव देखने के लिए चुनार नगर और ग्रामीण से लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। घाट पर विद्युत झालरों एवं लाइटों, रंगोली आदि बनाकर भव्य सजावट किया गया था। नगर के अलावा आस पास के गांवों से लाखों श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंच कर कार्यक्रम को देख प्रफुल्लित हुए।