भिंड नगर: पुरुषोत्तम की गढ़िया में पेड़ काटने पर विवाद, दबंगों ने पिता-पुत्र से की मारपीट
दरअसल पुरुषोत्तम की गढ़िया में पिता रामलखन के बेटा किशन जेल में बंद था तो उसकी जमानत के एवज में जिला न्यायालय ने 10 पौधे लगाने के निर्देश दिए थे जब बेटा किशन को जमानत मिल गई तो बेटा किशन ने 10 पौधे अपने खेत पर लगाए और उनकी देख भाल की तो बो पौधे से पेड़ बन कर तैयार हो गए जिन 10 पेड़ को रविवार की रोज दबंगो ने काटने की कोशिश की तो पिता रामलखन ओर उसके दूसरे बेटा धर