सहारनपुर: थाना मंडी पुलिस ने अवैध पशु कटान करने वाले 5 अभियुक्तों को मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया
थाना मंडी पुलिस ने सोमवार शाम 5:30 बजे अवैध पशु कटान करने वाले पांच अभियुक्त गण मुरसलीन, बिल्लू, मक्की, आबिद एवं परवेज को मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से तीन नाजायज छुरे, दो दाव, एक कुल्हाड़ी, तीन स्टील रॉड, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो रस्सी, 2 कुंतल भैंस का मीट, एक जिंदा कटरा बरामद किया गया है।