बसिया: लौंगा के पास टैंकर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, शव का हुआ पोस्टमार्टम
Basia, Gumla | Sep 20, 2025 बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पल्सर एनएस सवार युवक की शुक्रवार शाम दर्दनाक मौत हो गई।जिसके बाद शनिवार को शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।घटना बसिया थाना क्षेत्र लोंगा गांव में हुई है।अभय मिंज नामक युवक अपने पल्सर एनएस बाइक से कोनबीर से अपने गांव लोंगा की ओर जा रहा था तभी सिमडेगा की ओर से आ रहे टैंकर ट्रक ने उसे अपने चपेट मे ले लिया।