जम्मू-कश्मीर में चलती ट्रेन से टकराई चील! विंडस्क्रीन तोड़कर अंदर घुसी, लोको पायलट घायल <nis:link nis:type=tag nis:id=JammuKashmir nis:value=JammuKashmir nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=Anantnag nis:value=Anantnag nis:enabled=true nis:link/>
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बारामूला-बनिहाल रूट पर चलती ट्रेन की विंडस्क्रीन से अचानक एक चील टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चील कांच तोड़ते हुए सीधी ड्राइवर केबिन में घुस गई और लोको पायलट से जा टकराई। इस दौरान टूटे कांच के टुकड़े भी पायलट को लगे, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। हादसा बिजबेहरा और अनंतनाग रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है और ट्रेन को थोड़ी देर रोककर पुनः रवाना किया गया। #gbntoday #JammuKashmir #Anantnag #TrainAccident #BaramullaBanihal