रौन: भिण्ड: अंधियारी माता मंदिर तक सड़क नहीं होने पर ग्रामीणों और समाजसेवियों ने किया पौधरोपण
Ron, Bhind | Oct 15, 2025 भिण्ड के अंधियारी माता मंदिर पर रोन से 3 किलोमीटर तक की सड़क नही है अब ग्रामीण और समाज सेवी मिलकर सड़क के किनारे पौध रोपण कर रहे है जानकारी देते हुए आज बुधवार के रोज शाम 4बजे पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित ने बताया इस प्राचीन मंदिर पर गर्मियों के समय श्रद्धालु पैदल भी जाते है जिससे जमीन तप जाती है और यहां पेड़ पौधे भी कम है इसलिए पौध रोपण किया जा रहा है