रोहतक: रोहतक पावर हाउस: मिठाई में फंगस मिलने पर दुकान में हंगामा, FSSAI से शिकायत
Rohtak, Rohtak | Oct 24, 2025 रोहतक के पावर हाउस से मिठाई खरीद कर ले गए युवक की मिठाई में फंगस लगने से हंगामा हो गया जिसके बाद इसकी शिकायत मिठाई की दुकान के मालिक से की तो उन्होंने वापस लेने से इनकार कर दिया जिसकी शिकायत युवक ने FSSAI को दी है पीड़ित ने बताया कि उसने तीन डिब्बे मिठाई के खरीदे थे और डिब्बे पर एक्सपायरी तारीख भी नहीं थी घर जाकर देखा तो मिठाई में फंगस लगी हुई थी।