आरंग: अग्रिस्टेक पंजीयन न होने से किसानों में आक्रोश, 1 नवंबर को करेंगे प्रदर्शन और सौंपा ज्ञापन
Arang, Raipur | Oct 26, 2025 सरकार ने एग्रीस्टेक पंजीयन के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल पर धान बिक्री के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक की है, लेकिन आरंग के किसानों का कहना है कि अगर तारीख 15 नवंबर तक भी बढ़ा दी जाए तब भी सभी लंबीत प्रकरण का पंजीयन पूरा नहीं हो सकेगा।