कालापीपल: इमलीखेड़ा में रेस्क्यू अभियान, हेलीकॉप्टर से 34 हिरणों का किया गया रेस्क्यू
इमलीखेड़ा में बुधवार को रेस्क्यू का दूसरा दिन था, जहां करीब 34 हिरणों का रेस्क्यू कर मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण के लिए सुरक्षित भेजा गया है। हेलीकॉप्टर से हिरणों को हांका लगाने में करीब 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर के माध्यम से आज हिरणों को सादनखेड़ी के जंगल से करीब 3 किलोमीटर की दूरी से खदेड़कर बाेमा तक लाया गया।