जांजगीर: ग्राम बसंतपुर में शादी का विरोध कर ससुराल वालों ने युवक को अगवा किया, खेत में ले जाकर बेरहमी से पीटा
आज गुरुवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार,, पीड़ित युवक सुखीराम कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि,वह अपने मकान में मौजूद था, उसी समय ग्राम सिवनी निवासी दीपक यादव, नैला निवासी इरफान खान और उसकी सास रश्मि यादव तथा ससुर शंकर यादव वहां आए।चारों लोग उसके घर में घुस आए और आर्य समाज में की गई शादी का विरोध करते हुए कहा कि वह उनकी बेटी को दुख देता है।