हनुमानगढ़: टाउन में दो युवकों से 10 करोड़ रुपए की MDMA, 3 किलो 11 ग्राम अफीम व पिस्टल बरामद, आरोपी पुलिस रिमांड पर
टाउन में दो युवकों के पास से 10 करोड रुपए की MDMA ड्रग्स 3 किलो 11 ग्राम अफीम पिस्तौल व कारतूस बरामदगी के मामले में दोनो आरोपियों का पुलिस ने कोर्ट से रिमांड मंजूर करवाया है। इससे पहले दोनों आरोपियों के खिलाफ टाउन थाना में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई जिले में अब तक की सबसे बड़ी नशा विरोधी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही।