सैफई: रुपए ट्रांसफर मना करने पर शाखा प्रबंधक ने दोनों खाताधारकों को धक्का देकर निकाला
Saifai, Etawah | Oct 3, 2025 *रुपए ट्रांसफर मना करने पर शाखा प्रबंधक ने दोनों खाताधारकों को धक्का देकर निकाला* शिकायत रीजनल मैनेजर व मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज आपको बताते चले आज दिन मंगलबार सुबह करीब 10:30 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हरदोई–सैफई शाखा में रुपए ट्रांसफर कराने गए दो खाताधारकों से शाखा प्रबंधक ने कथित तौर पर अभद्रता की और धक्का देकर उन्हें बैंक से बाहर निकाल दिया।