जिले में विराट हिंदू सम्मेलन 18 जनवरी से 8 फरवरी 2026 तक होंगे इसको लेकर चिड़ियावासा मण्डल की बैठक रविवार सुबह 11 बजे श्री जालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक मैं चिड़ियावासा मंडल के चिड़ियावासा, रुजिया, नयापाडा, घलकिया, मोतीरा, वाका, सेमलिया, बड़गाव, डांगपाडा, जानावारी गांव का प्रतिनिधि मौजूद रहे। तैयारीयों को लेकर रुपरेखा तय कि गई।