भभुआ: भभुआ थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में गोड़हन गांव से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर की पूछताछ
Bhabua, Kaimur | Nov 19, 2025 भभुआ थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में गोड़हन गांव से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आज बुधवार को 3:30 बजे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए भभुआ थाना क्षेत्र के गोड़हन गांव निवासी बबुआ शर्मा के पुत्र सरोज शर्मा कांता सिंह के पुत्र प्रवेश कुमार सिंह एवं हृदया सिंह के पुत्र आलोक कुमार बताया जाता है।