बिशुनपुरा: विशुनपुरा में शौच के दौरान नाले में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के शारो गांव के मुड़ाअहरा निवासी 25 वर्षीय हिरा कोरवा की शनिवार की सुबह करीब 7बजे शौच के दौरान नाले में गिरने से मौत हो गई। हिरा कोरवा, स्व. डोमन कोरवा के पुत्र था। परिवार के अनुसार, हिरा सुबह घर से शौच के लिए निकले था, और काफी देर तक घर नहीं लौटे। इस दौरान बकरी चराने गए ग्रामीणों ने नाले में गिरा व्यक्ति देखा। पास जाकर पहचानने पर वह